नई दिल्ली, देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जियो एक और धमाका करने जा रही है। जियो नए तरीकों से टेली कस्टमर्स को आकर्षक ऑफर्स और सर्विस दे रहा है। जियो अब ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू की है, जिससे पकल झपकते ही मतलब 1 सेकेंड में 1 जीबी की मूवी डाउनलोड हो जाएगी। इतना ही नहीं, यदि आप मूवी डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो कुछ मिनट या सेंकेंड्स की जरूरत नहीं, सिर्फ 1 सेकेंड ही काफी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस जियो ने फाइबर टू द होम सर्विस शुरू कर दी है, यह सेवा अभी मुंबई के कुछ इलाकों में दी गई है। एक अंग्रेजी टीवी चैनल के अनुसार रिलायंस जियो अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को मुंबई के कुछ बिल्डिंगों में जियो फाइबर के लिए केबल इंस्टॉल किए जा रहे हैं। नवंबर में कंपनी ने यह कहा था कि उनका टारगेट जल्द ही ब्रॉडबैंड बाजार में एक नया धमाका करने वाले हैं।
500 रुपए से प्लान शुरू: एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स वेलकम ऑफर के तहत 90 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद इसके लिए प्लान 500 रुपए से शुरू होंगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर्स के लिए जियो फाइबर सर्विस मुफ्त है, लेकिन लोगों से 4500 रुपए का वन टाइम चार्ज लिया जा रहा है जोकि घर में लगाए जाने वाले राउटर की कीमत है। अगर जियो प्लान में बदलाव नहीं करता है तो सर्विस तीन महीने के लिए फ्री होगी और उसके बाद कोई एक प्लान चुनना होगा। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से किसी भी प्लान की घोषणा नहीं की गई है।