नयी दिल्ली, आईआईटी में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिये, जल्द ही लड़कियों के लिए आरक्षण के प्रावधान किया जा सकता है. एक समिति ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में लड़कियों के लिए आरक्षण के प्रावधान की सिफारिश की है.आईआईटी में छात्राओं की संख्या में आ रही लगातार कमी को देखते हुए जेएबी( Joint Admission Board – JAB) ने प्रोफेसर टिमोथी गोंजालवेज की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी.
सूत्रों के अनुसार, समिति ने लड़कियों के लिए कुल सीट के आधार पर 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीट की सिफारिश की है. समिति की सिफारिशों को अंतिम फैसले के लिए संयुक्त नामांकन बोर्ड ( Joint Admission Board – JAB) के समक्ष रखा जाएगा. यह प्रावधान कब से लागू किया जाए, यह फैसला संयुक्त नामांकन बोर्ड लेगा. इस पूरी कार्यवाही का मकसद इन प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने वाली छात्राओं की तादाद में कमी की समस्या को दूर किया जाना है.
ऐ