नई दिल्ली, मोबाइल डाटा कारोबार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने मंगलवार को अपने वोडाफोन सुपरनेट 4जी उपभोक्ताओं के लिए 4 गुना अधिक डाटा ऑफर की घोषणा की। इसके तहत 1 जीबी और 10 जीबी 4जी डाटा पैक खरीदने वाले उपभोक्ता क्रमशः 250 रुपये और 999 रुपये में 4जीबी और 22 जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसकी कीमतें सर्कल के अनुसार अलग-अलग होंगी।
वोडाफोन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संदीप कटारिया ने बताया, उपभोक्ता अब ऑनलाइन ज्यादा कन्टेन्ट और वीडियो का इस्तेमाल करने लगे हैं। इन सुपर डाटा पैक्स के साथ हमारे 17 सर्कल में 4जी उपभोक्ता मोबाइल इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे। मोबाइल इंटरनेट का पहली बार या सीमित इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता भी इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे। वे बिना किसी चिंता के उसी कीमत पर चार गुना कन्टेन्ट का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि वोडाफोन के उपभोक्ता चार गुना डाटा का इस्तेमाल वोडाफोन प्ले पर वीडियो और फिल्में देखने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा 150 से अधिक लाइव टीवी चैनल, 14000 से अधिक फिल्मों, टीवी शो और म्युजिक का लुत्फ भी उठा सकते हैं।