एटा, समाजवादी पार्टी के एटा विधायक व विधान परिषद सभापति रमेश यादव के पुत्र आशीष यादव ने पार्टी का टिकट न मिलने पर रामगोपाल यादव पर टिकट न देने का आरोप लगाते हुए सपा से त्यागपत्र देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अपने आवास पर पत्रकारों से अपने इस निर्णय की घोषणा करते हुए आशीष का कहना था कि उनका टिकट उनके रामगोपाल के विरोध के चलते काटा गया है।
आशीष ने प्रो. रामगोपाल पर एक बार फिर आरोप लगाया कि उन्होंने यादवसिंह प्रकरण में अपने पुत्र व पुत्रवधू के फंसे होने के कारण भाजपा के दबाव के चलते सपा का रालोद से समझौता नहीं होने दिया है। अपने आगामी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आशीष का कहना था कि वे एटा विधानसभा से निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ेगे। परिणाम चाहे कुछ भी हो। जा सकती है पिता की सभापति की कुर्सी आशीष के इस विद्रोह के चलते उनके पिता तथा सपा मुखिया मुलायम सिंह व शिवपाल के अत्यन्त खास रहे उनके पिता तथा विधान परिषद सभापति रमेश यादव की सभापति की कुर्सी भी संकट में पड़ सकती है। हालांकि आशीष का कहना है कि उनका यह निर्णय उनका अपना है तथा इससे पिता की सहमति, असहमति का कोई लेना देना नहीं है। किन्तु जानकारों का मानना है कि अखिलेश ग्रुप द्वारा जिस तरह मुलायम सिंह के खास लोगों को सत्ता से दूर किया जा रहा है उसे देखते हुए देर-सबेर रमेश यादव की कुर्सी भी खिसकने के संभावनाएं हैं। बताते चलें कि आज की प्रेस कांफ्रेंस के समय सभापति रमेश यादव घर पर ही मौजूद थे। हालांकि वे आशीष के कार्यक्रम से दूरी बनाए रहे।