Breaking News

इंटेक्स ने 5799 रुपये में उतारा, क्लाउड स्टाइल 4जी स्मार्टफोन

womensmartphoneनई दिल्ली,  घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को 4जी वीओएलटीई सक्षम स्मार्टफोन इंटेक्स क्लाउड स्टाइल 4जी 5,799 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा। इस डिवाइस में 5 इंच एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इंटेक्स टेक्नॉलजीज के निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मरक डे ने एक बयान में कहा, क्लाउड स्टाइल 4जी के लांच के साथ हमने व्यापक उपयोगकर्ताओं के लिए दो नए यूनिक फीचर्स पेश किए हैं। इमें बिल्ट इन गेमप्ले कार्यक्षमता और हमारा घरेलू वीएएस फीचर शामिल है, जिसे एलएफटीवी कहा जाता है। यह प्रयोक्ताओं को स्मार्टफोन प्रयोग करने का बिल्कुल नया अनुभव प्रदान करेगा। इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का पिछला और 5 मेगापिक्सल का सेल्फीशूटर अगला कैमरा है। इमें 2,500 एमएएच की बैटरी है जिसकी क्षमता 10 घंटे का टॉकटाइम तथा 400 घंटों का स्टैंडबाई टाइम है। यह स्मार्टफोन स्नैपडील पर गोल्ड और ग्रे रंगों में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *