Breaking News

यूपी- रालोद ने घोषित किए और 40 उम्मीदवार, कई दिग्गजों को मिला टिकट

ajit_146459658078_650x425_053016015409लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने शनिवार को पार्टी उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी कर दी। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की ओर से जारी इस नौवीं सूची में 40 उम्मीदवारों के नाम हैं। शनिवार को घोषित उम्मीदवारों में मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप यादव, लहरपुर से राजकुमार गुप्ता, बिस्वां से आर.पी. सिंह चौहान, महमूदाबाद से भोलानाथ वर्मा, सिधौली से हुकुमचंद राज को उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र से सुनीता चौधरी, शाहबाद से शोभित पाठक, संहडला से गंगाराम लोधी, लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से राजबाबू यादव, लखनऊ मध्य रमेशचंद श्रीवास्तव, लंभुआ से अरुण प्रताप (पूर्व विधायक), जसवंत नगर से जगपाल सिंह यादव, अकबरपुर से बलवान सिंह यादव, कानपुर कैंट से धर्मेद्र यादव, महाराजपुर से राजकुमार तिवारी, बबेरू से शिवशंकर सिंह (पूर्व मंत्री), जहानाबांउ से आदित्य पांडेय (पूर्व विधायक), हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से शिवसरन सिंह यादव और रामपुर खास से अरविंद कुमार को उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से धर्मेद्र तिवारी, बाराबंकी से मिसबाउल हक, दरियाबाद से सुरजीत कुमार श्रीवास्तव, कटेहरी से अशोक कुमार जैन, टांडा से विनोद यादव, जलालपुर से रवीशचंद्र पटेल, नानपारा से कृपाराम वर्मा, कप्तानगंज से शेर सिंह, फरेंदा से विजय सिंह और नौतनवा से सादामोहन उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित किया है। इनके अलावा कैंपियरगंज से गोरख सिंह, सहजनवा से राकेश कुमार निषाद, फाजिलनगर से जवाहर यादव, रूद्रपुर से राज कपूर, पथरेवा से रणजीत विश्वकर्मा रामपुर से शिवाजी राय, भाटपार रानी से वासुदेख यादव, फूलपुर पवई से अजय नरेश यादव, सकलडीहा से हरिद्वार सिंह यादव और रार्बट्सगंज से जसवंत को उम्मीदवार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *