जसवंतनगर विधानसभा सीट से, सपा के टिकट पर, शिवपाल सिंह ने किया नामांकन

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा सीट से बतौर सपा कैंडिडेट नामांकन किया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें बुलाया गया तो वे 19 फरवरी के बाद चुनाव प्रचार करेंगे।
शिवपाल सिंह यादव ने, सपा सांसद तेज प्रताप सिंह के साथ मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे इटावा कलेक्ट्रेट कैंपस में जसवंतनगर विधानसभा सीट से नामांकन किया। नामांकन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होने कहा कि वह स्टार प्रचारक नही हैं, इसलिये यदि उन्हें बुलाया गया तो वे 19 फरवरी के बाद चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान उनके साथ सपा सांसद तेज प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
इससे पहले सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने 24 जनवरी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आजम खान और जया बच्चन समेत 40 नेताओं के नाम हैं। यहां तक कि समाजवादी युवजन सभा और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जैसी पार्टी की युवा शाखा के नाम भी इस सूची में शामिल हैं, लेकिन शिवपाल यादव का नाम नदारद हैं।