मेरठ, यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचार को गति देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मेरठ में पदयात्रा करने वाले थे। लेकिन मेरठ में गुरुवार को एक कारोबारी की हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर अमित शाह ने राज्य की सपा सरकार पर निशाना साधा और घटना पर शोक जताते हुए यात्रा बीच में ही रोक दी।
अमित शाह ने मेरठ में एक रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर करारा हमला बोला। यूपी के हालात पर सवाल उठाते हुए शाह ने कहा, ‘राज्य में कानून- व्यवस्था का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि राज्य में हर दिन रेप के 24 मामले और हत्या के 13 मामले सामने आते हैं. मैं चाहता हूं कि राहुल और अखिलेश कानून-व्यवस्था के इस सवाल पर जवाब दें.
शाह ने जनता से कहा आप उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाइए हम प्रदेश को गुंडाराज से मुक्त कराएंगे. वहीं रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने यूपी के लघु और सीमांत किसानों के ऋण माफ़ करने और ब्याज मुक्त लोन देने का निर्णय लिया है. बीजेपी चाहती है कि यूपी रोजगार के लिए नंबर एक राज्य बने. लेकिन सपा ने इसे गुंडाराज में नंबर एक बना दिया है.