Breaking News

राहुल- अखिलेश ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया, देखिये 10 बड़े वादे

 

akhil-rahul cmpलखनऊ, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए साझा न्यूनतम प्रतिबद्धताएं घोषित की.राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज लखनऊ में साझा प्रेस वार्ता कर रहे थे. इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संवादादाताओं के सामने यूपी में सरकार बनने पर अपनी दस बड़े वादे पेश करते हुये कहा कि ये 10 प्वाइंट विकास की नींव बनेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में विजन की सरकार आएगी. भाईचारे और मोहब्बत की सरकार होगी. हम किसानों की मदद करेंगे और युवाओं को रोजगार देंगे.

राहुल और अखिलेश के 10 वादे-

किसानों के लिए बिजली सस्ती की जाएगी
युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे
कक्षा 9 से 12वीं के सभी मेधावा छात्रों को मुफ्त साइकिल
1 करोड़ गरीब परिवारों 1000 रुपये मासिक पेंशन
पुलिस का आधुनिकीकरण किया
डायल 100 योजना का विस्तार
5 साल तक हर गांव को बिजली पानी
हर जिले के 4 लेन रोड से जोड़ेगे
महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30%, तथा पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण
10 लाख दलितों को घर देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *