अमरोहा, चुनावी जनसभा को संबोधित करने अमरोहा पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव को पता है कि इस बार प्रदेश से उनका सफाया हो जाएगा इसलिए उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है। जिससे आसानी से हार का ठीकरा राहुल गांधी के सिर पर फोड़ा जा सके।
आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को बरदान मिला है कि अगर कहीं चुनाव हारना है तो राहुल गांधी को आगे कर दो, 100 प्रतिशत गारंटी है पार्टी चुनाव हार जाएगी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने परिवार के नाम पर जो ड्रामा किया है उसे जनता कभी भूलेगी नहीं। आदित्यनाथ ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर फतवा जारी करने वाले मौलवियों से मैं पूछना चाहता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ उन्होंने फतवा क्यों नहीं जारी किया है। जबकि ट्रम्प ने अपने देश अमेरिका में 7 मुस्लिम बहुल देशों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के बाद किसी मौलवी के मुंह से एक शब्द भी नहीं फूट रहा है। आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें मालूम है कि अगर वो ट्रम्प के खिलाफ कुछ बोलेंगे तो वह ओसामा बिन लादेन की तरह समुद्र में फेंकवा देगा जहां उन्हें दो गज जमीन भी नहीं नसीब होगी।