Breaking News

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

लखनऊ, उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टीम से एक और बेहद अहम विकेट गिरा है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये.

उत्तर प्रदेश में तकरीबन एक साल पहले भाजपा सरकार को ब्राह्मण उत्पीड़न के मुद्दे पर घेरने वाले जितिन प्रसाद अब खुद यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ खुद ब्राह्मण वोट जुटाने की कवायद में नजर आएंगे.

जितिन प्रसाद ने आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा जॉइन कर ली. भाजपा ने उनका पार्टी में हाथों-हाथ स्वागत किया है.