नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को कोई भी पार्टी बहका नहीं सकती और वे सोच समझकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नकवी ने यहां हुनर हाट के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य विधानसभा के चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वे अपनी पसंद की सरकार बना सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भी चुनाव आयोग से भी अनुरोध किया है कि राज्य में ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे लोग भयमुक्त वातावरण में वोट डाल सकें। उनसे जब यह पूछा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास का दावा कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। लोगों को पता है कि किस तरह का विकास कार्य हुआ है और वहां कानून और व्यवस्था की क्या स्थिति है। चुनाव के बाद वास्तविकता सबके सामने आ जाएगी।