Breaking News

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भावुक हुईं शशिकला, बोलीं- धर्म की जीत होगी

sasikala-ptiनई दिल्ली, आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शशिकला नटराजन ने बयान दिया है। फैसले की जानकारी मिलने के बाद भावुक होकर उन्होंने विधायकों से कहा कि जब-जब अम्मा (पूर्व सीएम जयललिता) और पार्टी पर संकट आया, मैंने झेला है, मैंने तकलीफ उठाई है। मैं इस बार भी तकलीफ सह लूंगी। इस बार भी तकलीफ झेलूंगी।

अन्नाद्रमुक ने ट्वीट में कहा कि शशिकला ने हमेशा जयललिता का बोझ अपने उपर लिया है। उन्होंने एक बार फिर ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि धर्म की जीत होगी। मैं इस वक्त मुश्किल से गुजर रही हूं। पहले भी अम्मा जब-जब मुश्किल में आई धर्म की जीत हुई। इस वक्त भी मानती हूं कि धर्म की जीत होगी। फैसले के बाद उन्होंने चेन्नई के रिसॉर्ट में मौजूद विधायकों से बातचीत की। गौरतलब है कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपति रखने के मामले में अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला को आज दोषी करार दिया। इसके साथ ही 19 साल पुराने मुकदमे में उन्हें बरी करने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया। इस मामले में दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता भी आरोपी थीं। सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरू की निचली अदालत के फैसले को पूरी तरह सही करार देते हुए उसे बहाल किया। निचली अदालत ने शशिकला के दो रिश्तेदारों वीएन सुधाकरण और इलावारसी सहित सभी आरोपियों को दोषी करार दिया था। न्यायमूर्ति पीसी घोष और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय वाली दो न्यायाधीशों की पीठ ने शशिकला और उनके दो रिश्तेदारों को बेंगलुरू स्थित निचली अदालत में समर्पण करने तथा चार वर्ष कारावास की सजा का बचा हुआ हिस्सा पूरा करने का निर्देश दिया। इस फैसले के बाद शशिकला अब विधायक नहीं बन सकती हैं और ऐसे में वह मुख्यमंत्री भी नहीं बन सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *