नई दिल्ली, आईपीएल 2017 के लिए खिलाडियों की नीलामी 20 फरवरी से शुरु होगी, लेकिन इससे पहले सुरेश रैना ने अचानक एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल टी-20 2017 से अपना नाम वापसी ले लिया हैं। उन्होंने किस वजह से कप्तानी छोड़ी हालांकि इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है। बता दें कि सुरेश रैना को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल टी-20 टूर्नामेंट की टीम सेंट्रल जोन का कप्तान बनाया गया था, जबकि नमन ओझा टीम के उपकप्तान नियुक्त किये गए थे।
रैना के बाद अब ओझा के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी होगी, लेकिन पहले मैच में वह बतौर उपकप्तान मैदान में उतरेंगे। इंटर जोनल टी-20 टूर्नामेंट के लिए सेंट्रल जोन टीम में उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से 3-3 खिलाड़ी जबकि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और विदर्भा से 2-2 खिलाडियों की जगह दी गई थी। सेंट्रल जोन में स्पिनरों की एक बड़ी फौज हैं, टीम में जगह 4 मुख्य स्पिनरों की जगह दी गई हैं। रैना ने इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज में नंबर 3 खेलते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में रैना का टूर्नामेंट से बाहर होगा, सेंट्रल जोन के लिए बड़ा झटका होगा।