नई दिल्ली, नोटबंदी के सौ दिन बाद भी कई जगहों से कैश की कमी की खबरे आ रही हैं। इसी बीच सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने नोटबंदी के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि पीएम ने देश को पीछे कर दिया है। येचुरी ने कहा कि 100 दिन बीतने के बाद भी नोटबंदी से कुछ हासिल नहीं हुआ।
सीताराम येचुरी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी के सारे दावे गलत साबित हो रहे हैं क्योंकि नोटबंदी के सौ दिन बाद भी न तो कालेधन पर रोक लगी और न ही नकली नोटों पर लगाम लगी है। बल्कि जाली नोट भी बाजार में आ गए हैं। सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद सीमा पर सैनिकों की शहादत की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जबकि पीएम का दावा था कि नोटबंदी से आतंकवाद की कमर टूट गई है। येचुरी ने कहा कि नोटबंदी के बाद इस साल अच्छी फसल होने के बावजूद भी किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं। वहीं औद्योगिक उत्पादन भी धीमा पड़ गया है।