नई दिल्ली, मुंबई के मेडिकल छात्रों के साथ संस्थान के महानिदेशक की बातचीत में उत्साहजनक प्रतिक्रिया के बाद आम्र्ड फोर्स मेडिकल कालेज के अल्पावधि सेवा में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, महानिदेशक सर्जन वाइस एडमिरल ए ए पवार ने 14 और 15 फरवरी 2017 को मेडिकल छात्रों और मुंबई के शीर्ष मेडिकल कॉलेज के इंटर्न के साथ बातचीत की थी। छात्रों से मिली उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के कारण अल्पावधि सेवा आफिसर के तौर पर सैन्य मेडिकल सेवा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 फरवरी से बढ़ाकर 21 फरवरी 2017 कर दी गई है।
मुंबई के मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को सेना में मेडिकल पेशेवर के तौर पर करियर विकल्प के बारे में जागरूक किया गया। छात्रों ने वहां उपस्थित डॉक्टरों की टीम के साथ पूरे उत्साह से बातचीत की और इसके प्रति अपनी रूचि दिखायी। इसमें कहा गया है कि इस वर्ष पहली बार सैन्य मेडिकल सेवा में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए डॉक्टरों के चयन के वास्ते साक्षात्कार बोर्ड 27 फरवरी से 9 मार्च 2017 तक आईएनएचएस अश्विनी, अस्पताल में साक्षात्कार लेगा। उम्मीद की जा रही है कि लगभग 1000 डॉक्टर इसके लिए पंजीकरण कराएंगे और उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। स्थानीय डॉक्टरों की सुविधा के लिए दिल्ली के अलावा मुंबई में भी साक्षात्कार लिए जा रहे हैं।