नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में इंगलैंड के पूर्व कप्तान नासिन हुसैन को अपने समय का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है। सचिन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी प्लेइंग इट माई वे में इसका खुलासा करते हुए लिखा कि मैंने जितने भी कप्तानों के खिलाफ मैच खेला है, उनमे नासिर सबसे अच्छे कप्तान थे। वह हमेशा ही टीम के लिए अच्छी रणनीति बनाते थे।
क्रिकेट को लेकर उनकी सोच बहुत अच्छी रहती थी और वह इस खेल को बहुत अच्छे से जानते भी थे। चेन्नई में जन्मे नासिर ने 1989 से 2004 तक इंगलैंड के लिए 96 टैस्ट और 88 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टैस्ट में 5764 रन और वनडे में 2332 रन बनाए। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने कहा कि नासिर कभी भी ऐसा नहीं करते थे, कि किसी बल्लेबाज ने कोई एक शॉट खेला, तो अगली गेंद पर उस जगह एक फील्डर लगाया हो। वह हमेशा ही कोशिश करते थे, कि अगली गेंद पर उसी शॉट के चक्कर में बल्लेबाका से गलती कराया जाए।