आगरा, सोमवार तड़के कालिंदी एक्सप्रेस की भिड़ंत मालगाड़ी से होने पर कालिंदी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। रेल अधिकारियों द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।
सोमवार तड़के भिवानी से चलकर दिल्ली जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस टूंडला के पश्चिमी यार्ड के पास आगरा ब्रांच लाइन से आ रही मालगाड़ी से भिड़ गई। कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, तो जनरल बोगी भी इस हादसे का शिकार बनी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मचना शुरू हो गया। रात का समय होने के चलते वहां स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े। हादसे की सूचना आनन फानन में रेलवे अधिकारियों, जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। तीन यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं। रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर जमी हुई हैं। डीआरएम ने हादसे की जांच की बात कही है। इस हादसे के बाद अप और डाउन ट्रैक प्रभावित हुआ है। कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है। वहीं कुछ गाड़ियों के रूट डायर्वट किए गए हैं। कालिंदी एक्सप्रेस को रेलवे अधिकारियों ने सुबह 05.20 मिनट पर आगरा के रूट से रवाना किया। इस हादसे के बाद 12419 लखनउ नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस को कैंसल किया गया है। वहीं 12033 कानपुर नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 12816 नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस वाया गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनउ, वाराणसी, मुगलसराय भी का रूट डायर्वट हुआ है। 12502 नई दिल्ली पोरबंदर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पलवल वाया आगरा कानपुर का रूट प्रभावित हुआ है।