लखनऊ, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने अखिलेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसेवा आयोग में एक हिस्ट्रीशीटर को अध्यक्ष बनाये रखा है, जिसने युवाओं को सिर्फ छलने का काम किया है। केंद्र सरकार ने लोगों को रोजगार देने की कोशिश की लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र को सहयोग नहीं दिया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के दौरान जो भी शिकायते मिलीं उनपर कार्रवाई की गई है। हमने 800 शिकायतों पर जांच कर रहे है। संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री के शमशान वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा मेरे यहां बरेली में भी कब्रिस्तान तो बनाए जा रहे हैं, लेकिन शमशान नहीं बनाए जा रहे। ये स्थिति उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में जाकर देखी जा सकती है। सपा बांटकर काम कर रही है। अखिलेश के बयान जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन से गुजरात के प्रचार को बंद करने वाली बात पर गंगवार ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को सिर्फ यूपी की बात करनी चाहिए। अगर ऐसे देंखेंगें अमेरिका के राष्ट्रपति जहां जाते हैं वहां उल्लू की तस्वीर होती है। इसलिए संयमित भाषा का ही प्रयोग होना चाहिए। उन्होंने नोटबंदी पर कहा कि इससे गरीब जनता बहुत खुश है। सबसे ज्यादा परेशानी अधिक धन वालों को हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता असुरक्षित है, वहीं बलात्कार के आरोपी मंत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा कैसे दी जा रही है? संतोष गंगवार मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री दागियों को पार्टी में लेने न लेने का नाटक करते हैं, दूसरी तरफ अपने दागी मंत्री का प्रचार कर रहे हैं। जनता इस सभी बातों को समझ रही है और इस बार परिवर्तन के लिए वोट कर रही है। गंगवार ने कहा कि पहले तीन चरणों के चुनाव में भाजपा पहली पार्टी बन कर उभरी है। बीजेपी 300 का आंकड़ा पार करेगी।