वाराणसी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांच चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद अब सियासी दलों का रुख पूर्वांचल की ओर हो गया है। आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी और मीरजापुर मंडल के 14 जिलों में 89 सीटों के लिए छठे और सातवें चरण का मतदान होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। अंतिम दौर के चुनाव के लिए वाराणसी मुख्य केंद्र बन चुका है। करीब हर दल के दिग्गज यहां डेरा जमा चुके हैं। अंतिम दो दौर के चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और केंद्र सरकार के कई मंत्री पूर्वी जिलों को मथ डाल रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव फतेह करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूबे में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक रैलियां कर चुके हैं। अब उनकी रैली महराजगंज, देवरिया, मीरजापुर, जौनपुर और वाराणसी में होने वाली है। सोमवार को वह मऊ में थे। आज प्रधानमंत्री महराजगंज और देवरिया में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। तीन मार्च को वह मीरजापुर में, चार को जौनपुर में और पांच मार्च को वाराणसी में उनकी रैली प्रस्तावित है। वाराणसी मोदी का संसदीय क्षेत्र है। वहां वह काशी विश्वनाथ का दर्शन करने भी जा सकते हैं। इस दौरान उनका रोड शो भी हो सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो मार्च को गोरखपुर में रोड शो करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कई दिनों से पूर्वांचल में सभायें कर रहे हैं। आज वह ओबरा, आजमगढ़ में मुबारकपुर, मऊ में घोसी, बलिया सदर और फेफना विधानसभा क्षेत्र की सभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा आज दीदारगंज, निजामाबाद, गाजीपुर के मोहम्मदाबाद और जमनियां विधानसभा की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पिछले कई दिनों से प्रतिदिन औसतन सात आठ चुनावी जन सभायें कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी चार मार्च को वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। आज वह देवरिया और मऊ जिलों में सात चुनावी सभा संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की सांसद पत्नी दो मार्च को वाराणसी आ रही हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम कई दिनों से पूर्वांचल में डटे हुए हैं। सांसद धर्मेंद्र यादव भी वाराणसी में कैंप कर रहे हैं। सपा के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा भी पूर्वांचल में लगातार रैलियां कर रहे हैं। सपा और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पिछले दो दिन से पूर्वांचल में डटे हुये हैं। वह रोज कई जनसभायें कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। मंगलवार को वह वाराणसी में भी थे। आज वह बलिया में जनसभा करेंगे। बसपा सुप्रीमो भी कई दिनों से पूर्वांचल का रुख किये हुए हैं। आज वह सोनभद्र में हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज कुशीनगर में रोड शो और जनसभा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाब नबी आजाद समेत कई और कांग्रेसी भी पिछले कई दिनों से पूर्वांचल में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। इसमें पांच चरण के मतदान अब तक सम्पन्न हो चुके हैं। छठे चरण में आजमगढ़ और गोरखपुर मंडल के सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में चार मार्च को और सातवें व अंतिम चरण में वाराणसी और मीरजापुर मंडल के सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में आठ मार्च को मतदान होना है। मतगणना पूरे प्रदेश में एक साथ 11 मार्च को होगी।