Breaking News

होली के बाद वापसी का, विमान किराया हुआ दोगुना

jetairwaysलखनऊ, होली के त्योहार के बाद विमानों में सीटें कम बची हैं। इसलिए लखनऊ से मुम्बई या दिल्ली वापसी का किराया आसमान छूने लगा है। वहीं होली के अगले दिन परेवा होने की वजह से 15 मार्च को मुम्बई दिल्ली का किराया दोगुना या इससे भी ज्यादा चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में लखनऊ के युवक-युवतियां मुम्बई या दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा इन महानगरों में नौकरी करने वालों की संख्या भी काफी अधिक है। त्योहार मनाने ये युवा घर वापस आते हैं। ऐसे में वापस जाने के दौरान ट्रेनों में टिकट पक्का न होने की सूरत में विमान का रुख करते हैं।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि होली के बाद 15 मार्च से लखनऊ- मुम्बई एयर इंडिया की 14ः05 बजे की उड़ान का किराया 10 हजार 919 रुपये, लखनऊ-मुम्बई गो एयर की 18ः15 बजे की उड़ान का किराया 10 हजार 284 रुपये, लखनऊ से मुम्बई एयर इंडिया की 21ः15 बजे की उड़ान का किराया 9 हजार 630 रुपये हैं। वहीं होली मार्च से लखनऊ-दिल्ली एयर इंडिया की 11ः05 बजे की उड़ान का किराया 15 हजार 782 रुपये, लखनऊ से दिल्ली इंडिगो की 15ः30 बजे की उड़ान का किराया 9 हजार 306 रुपये, लखनऊ से दिल्ली जेट एयरवेज की 14ः15 बजे की उड़ान का किराया 8 हजार 48 रुपये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *