मुंबई, दिग्गज डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को एनजीओ मिजवान वेलफेयर सोसायटी के साथ जुड़े हुए छह साल हो गए हैं और वह अपने नए डिजाइनों को दिखाने के लिए उत्साहित हैं। डिजाइनर का कहना है कि कारीगरों व बुनकरों को साल भर काम मुहैया कराने पर उन्हें गर्व महसूस होता है। मल्होत्रा ने अपने बयान में कहा, मुझे पूरे साल बुनकरों के लिए लगातार काम मुहैया कराने पर गर्व है।
वे अपने कपड़ों पर काम करते हैं और फिर उसमें संशोधन और कपड़े पर कढ़ाई द्वारा खूबसूरत बनाने के लिए डिजाइनर के पास भेज देते हैं। डिजाइनर ने कहा कि इस साल मौजूदा दौर के डिजाइन वाले गाउन, नेट के कपड़ों वाले फ्रिंज टॉप्स, शिफॉन और कॉटन के कपड़े गर्मियों के मौसम में छाए रहेंगे। इस फाउंडेशन को मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी के पिता व दिवंगत शायर कैफी आजमी ने शुरू किया था। 40 कारीगरों से शुरू हुआ फाउंडेशन अब 300 कारीगरों को रोजगार दे रहा है। इस फाउंडेशन की देखरेख अब शबाना और उनकी गोद ली हुई बेटी नम्रता गोयल करती हैं। कारीगरों के काम को सराहने व जश्न माने के लिए हर साल एक फैशन शो का आयोजन भी किया जाता है।