Breaking News

बग ढूंढने पर माइक्रोसॉफ्ट अब देगी 20 लाख रुपये का इनाम

microsoftन्यूयार्क,  माइक्रोसॉफ्ट ने सीमित समय के लिए बग ढूंढ़ने पर दिए जाने वाले इनाम की रकम बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी है। इस स्पर्धा में दुनिया का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके तहत माइक्रोसॉफ्ट की विशिष्ट ऑनलाइन सेवाओं में गंभीर भेद्यता को ढूंढना होता है, ताकि कंपनी अपनी सेवाओं को सुरक्षित बना सके। माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार देर रात जारी एक पोस्ट में कहा कि योग्य प्रस्तुतियों को 500 डॉलर से लेकर अधिकतम 15,000 डॉलर तक इनाम दिए जाते हैं।

अभी 1 मार्च से 1 मई तक इनाम की रकम बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। इसके तहत ऑफिस 365 पोर्टल और माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज ऑनलाइन में बग ढूंढना होगा। बग ढ़ूंढने वाले को कितना इनाम दिया जाना है, यह बग की गंभीरता के आधार पर कंपनी तय करेगी। माइक्रोसॉफ्ट की विभिन्न सेवाओं में भी बग ढूंढने पर इनाम दिए जाते हैं, जिनमें क्रॉस साइट स्क्रिप्टिंग , क्रॉस साइट रिक्वेस्ट फोर्जरी , अनऑथराइज क्रॉस-टेनेट डेटा टैम्परिंग ऑर एक्सेस  आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *