लंदन, इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर जलाटान इब्राहिमोविच पर फुटबाल संघ ने तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले सप्ताह इंग्लिश प्रीमियर लीग में बोर्नेमाउथ के खिलाफ मुकाबले के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी पर हमला करने को लेकर इब्राहिमोविच पर यह प्रतिबंध लगाया गया है। बोर्नेमाउथ के खिलाफ मैच के दौरान इब्राहिमोविच को प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंडर ट्रोने मिंग्स पर कोहनी से वार करते देखा गया था।
इस रवैये पर मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया में इब्राहिमोविक ने कहा था कि मिंग्स की टक्कर उनकी कोहनी से हो गई थी। तीन मैचों के प्रतिबंध के कारण इब्राहिमोविच सोमवार को चेल्सी को खिलाफ एफए कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले और ईपीएल मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, वह गुरुवार को यूरोपा लीग में रूस के रुस्तोव क्लब के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए युनाइटेड में शामिल रहेंगे। इब्राहिमोविच के साथ-साथ मिंग्स पर भी एफए ने मारपीट के कारण प्रतिबंध लगाया है। इस पर मिंग्स के क्लब बोर्नेमाउथ का कहना है कि वह इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे।