नयी दिल्ली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राम दास अठावले ने आज कहा कि केन्द्र सरकार पिछड़े वर्गाें के उत्थान के लिए पूरी तरह से समर्पित है।
आज यहां होली महोत्सव और लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान समारोह के अवसर पर श्री अठावले ने
कहा कि सरकार बाबा साहेब अम्बेडकर और लोकनायक के सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर यकीन करती है उनके सपनों का साकार करने के लिए गरीबों और वंचितों का जीवन स्तर सुधारने के लिए हरसभव प्रयास जारी रखेगी। समारोह लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कई लोगों को जयप्रकाश पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विकास केन्द्र के महासचिव अभय सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि उनका संस्थान पिछले 18 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर
पर लोकनायक के विचारों को प्रचारित और प्रसारित करने का काम कर रहा है। संस्था देश में लोकतंत्र को आैर अधिक सार्थक बनाने के लिए जयप्रकाश नारायण के बताए रास्ते पर चलने के लिए लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है।