पचास नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे

kendriya_vidyalaya_l_145387773827_650x425_012716122618नयी दिल्ली, केन्द्र सरकार ने नागरिक एवं रक्षा क्षेत्र में 1160 करोड रुपए के निवेश से 50 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का फैसला किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

ये विद्यालय नागरिक और रक्षा क्षेत्र में खोले जाएगें। ये विद्यालय पहली से पांचवी कक्षा तक के होंगे आैर इनके लिए 650 नियमित पदों का सृजन किया जाएगा। इन स्कूलों में प्रतिवर्ष एक नयी कक्षा का इजाफा किया जाएगा आैर इन्हें 12 वीं कक्षा तक ले जाया जाएगा। प्रत्येक कक्षा के दो सेक्शन होंगे। इनके लिए तकरीबन 4000 नियमित पदों की आवश्यकता होगी। इनमें 2900 पर अध्यापकों और 1100 पद गैर शैक्षिक वर्ग के होंगे। इनसे तकरीबन 50 हजार अतिरिक्त छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा। फिलहाल केंद्रीय विद्यालयों में 12 लाख छात्र पढते हैं।

Related Articles

Back to top button