‘ट्रैप्ड’ देखकर रणवीर सिंह को क्यों याद आई पाव भाजी?

Mumbai: Actor Ranveer Singh during the launch of Vivo Smart phones Vivo V3, V3Max, in Mumbai, on April 5, 2016. (Photo: IANS)मुंबई,  फिल्म ट्रैप्ड देखने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह सिर्फ खाने के बारे में सोच रहे हैं और फिल्म देखते ही उन्हें पाव भाजी याद आ गई। इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे राजकुमार राव सात दिनों के लिए एक ऐसे घर में फंस जाते हैं, जहां न तो खाना है न पानी और न बिजली। वहीं फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान रणवीर पूरी तरह उसी दुनिया में खो गए।

स्क्रीनिंग में मौजूद सूत्र ने बताया कि फिल्म देखते हुए वह काफी स्थिर दिख रहे थे और उन्होंने अपने मन की बात रखते हुए कहा, मुझे पाव भाजी चाहिए। रणवीर ने विक्रमादित्य मोटवनी द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए राजकुमार राव की प्रशंसा की। विक्रमादित्य के साथ लुटेरा में काम कर चुके रणवीर ने कहा, उन्होंने फिल्म में बेहतर से बेहतर काम किया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ट्रैप्ड शुक्रवार को रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button