हर ग्राम पंचायत मे, लोगों को भी मिलेगी इंटरनेट सुविधा- मनोज सिन्हा

manoj-sinha1नई दिल्ली,  सरकार ने आज कहा कि ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने की भारतनेट योजना को तमाम अड़चनों के बावजूद निर्धारित समय 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा।

संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि इस परियोजना के दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोडने के बाद हर पंचायत में दो वाई फाई हॉट स्पॉट लगाकर स्थानीय लोगों को आप्टिकल फाइबर से लैस इंटरनेट सुविधा मुहैया कराये जाने की योजना है। श्री सिन्हा ने कहा कि तमाम तकनीकी दिक्कतों के बावजूद परियोजना का काम तेजी से चल रहा है और अभी तक 96 हजार गांवों में डक्टिंग और ट्रैंचिंग का काम पूरा हो चुका है और लगभग 80 हजार पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए 6000 करोड रूपये का आवंटन किया गया था जिसमें से 4617 करोड रूपये की राशि जारी की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button