लखनऊ, डीजी जेल जी.एल. मीणा ने कहा है कि विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल से बांदा जेल स्थानान्तरण कर दिया गया है। बांदा के जेल प्रशासन को इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रपत्र भेज दिये गये हैं। गुरुवार को विधायक मुख्तार अंसारी के जेल स्थानान्तरण की ऊहापोह के बीच शासकीय टीम ने बांदा जेल प्रशासन को एक प्रपत्र भेज दिया।
पुलिस महानिदेशक जेल कार्यालय से भेजे गए प्रपत्र के माध्यम से मुख्तार अंसारी के लिए बैरक में स्थान तय करने और सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके पूर्व में विधायक मुख्तार अंसारी ने लखनऊ जेल से आगरा जेल स्थानान्तरण को डॉन बृजेश सिंह और उनके समर्थकों की हमला कराने की साजिश भी बताया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह के शह पर साजिश रचने की बात कही रही।