Breaking News

संजय की बायोपिक में रणबीर के अभिनय से प्रभावित हुए हिरानी

मुंबई,  बॉलीवुड फिल्मकार राज कुमार हिरानी रॉकस्टार रणबीर कपूर के अभिनय के मुरीद बन गये हैं। बॉलीवुड फिल्मकार राज कुमार हिरानी, संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। रणबीर फिल्म में अपने किरदार के लिये मशक्कत कर रहे हैं कि वह इसमें कोई भी कमी न रहने दें।

राजू हिरानी किसी भी कलाकार से यूं ही प्रभावित नहीं होते हैं। चूकि वे खुद काफी बारीकियों का ध्यान रखते हैं। इससे पहले उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया है और वे उनकी वर्किंग स्टाइल से काफी प्रभावित हुए थे। लेकिन आमिर के बाद अब रणबीर कपूर से हिरानी काफी हैरान हैं। हिरानी ने कहा, रणबीर संजय दत्त के किरदार में जिस तरह डूबे हैं, वह उन्हें देखकर हैरान हैं।

वह हर दिन सुबह तीन बजे उठ जाते थे और फिर लगभग उन्हें मेकअप के लिए पांच घंटे बैठना होता था। लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था। उनसे आप 12 घंटे भी काम करवा लें वह मना नहीं करते। उन्होंने हमेशा काम का लुत्फ उठाया है और वह काम को ही तवज्जो देते हैं। उनको मैंने कभी भी किसी बात की शिकायत करते नहीं देखा है और इसलिए मैं खुद उनका प्रशंसक बन गया हूं। मैं भाज्ञशाली हूं कि ऐसे दौर में फिल्में बना रहा हूं, जिसमें रणबीर जैसे युवा कलाकार भी हैं।