कश्मीर में प्रदर्शन से निपटने के लिये, घाटी की आबादी घटाई जाए: सुब्रह्मण्यम स्वामी
April 18, 2017
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुझाव दिया कि विरोध-प्रदर्शन से निपटने के लिए अशांत कश्मीर घाटी की आबादी कम कर देनी चाहिए और कश्मीरियों को तमिलनाडु में शरणार्थी शिविरों में भेज देना चाहिए।
घाटी में सुरक्षा बलों के साथ यूनिवर्सिटी तथा कॉलेज के छात्रों की झड़प के एक दिन बाद स्वामी ने ट्वीट किया, कश्मीर घाटी में विद्रोह से निपटने के लिए घाटी में आबादी कम कर देनी चाहिए, जैसा कश्मीर घाटी में हिंदुओं के साथ किया गया था। कुछ वर्षो तक उन्हें तमिलनाडु के शरणार्थी शिविरों में रखा जाना चाहिए। घाटी में अशांति चरम पर है और सरकार ने सभी स्कूलों व कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है।
ताजा विरोध-प्रदर्शन हालिया उपचुनाव में हिंसा को लेकर है, जिसमें सुरक्षाबलों की गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई। बडगाम जिले में मतदान केंद्रों में लोगों के घुसने के प्रयास को नाकाम करने को लेकर सुरक्षाबलों को गोलीबारी का सहारा लेना पड़ा था।