यूपी के शहरी निकाय चुनाव को लेकर, मायावती ने लिया बड़ा फैसला

मायावती ने उत्तर प्रदेश के शहरी निकाय चुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की और इस बार पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी पर ही चुनाव लडने का फैसला किया। बैठक में यूपी व उत्तराखण्ड के पदाधि‍कारी भी शामिल हुए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मायावती ने बैठक में कहा कि बीएसपी मूवमेंट के सामने जो नई चुनौतियां हैं, उनका मुकाबला रणनीति के साथ किया जाएगा। बीएसपी मूवमेंट उत्तर प्रदेश में काफी मजबूती से खड़ा है, लेकिन पिछले कुछ समय से चुनावी सफलता नहीं मिल पा रही।  यही वजह है कि साम्प्रदायिक ताकतें प्रदेश में हावी हो रही हैं। साथ ही एक बार फिर दलितों को लाचार व गुलाम बनाने की तैयारी की जा रही है।इसलिए शहरी निकायों के चुनाव भी पार्टी के सिंबल पर लड़े जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button