अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष पद न छोड़ने का, रामगोपाल ने किया खुलासा
April 30, 2017
इटावा, समाजवादी पार्टी में अब वर्चस्व की जंग तेज हो गई हैं. जहां एक ओर शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव से पार्टी की कमान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को सौंप देने की अपील कर रहें हैं. तो वहीं आज सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव के पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है.
शिवपाल सिंह यादव द्वारा अखिलेश को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने पर रामगोपाल यादव ने इटावा में जवाब दिया है कि शायद उन्होंने समाजवादी पार्टी का संविधान नही पढ़ा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद स्वयं अखिलेश भी किसी को नही दे सकते हैं.रामगोपाल ने कहा कि पार्टी की जनरल बॉडी ने सर्वसम्मति से अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. सदस्यता अभियान के बाद जल्दी पार्टी अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, राज्य अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाएगा जिसमें अखिलेश का दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है.
एक दिन पहले जौनपुर में शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अब पार्टी की कमान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को सौंप देनी चाहिए. क्योंकि अखिलेश ने ही कहा था कि तीन महीने के बाद पार्टी की कमान सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे. ऐसे में उन्हें अब अपना वादा पूरा करना चाहिए.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल, शिवपाल सिंह यादव पर जमकर बरसे. रामगोपाल ने कहा कि शिवपाल को पार्टी की नीतियों की जानकारी नहीं है. अगर शिवपाल को अध्यक्ष बनना है या कुछ और तो पार्टी में लोगों को सदस्यता दिलावाएं और नीचे से लेकर ऊपर तक चुनाव लड़वाएं. शिवपाल यादव पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने सपा को बर्बाद कर दिया है. इनके पास कुछ नहीं है, इन्होंने नेता जी को गुमराह कर के पार्टी को बर्बाद किया है.