Breaking News

आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरेगी भारतीय हाकी टीम

इपोह, पिछले मैच में शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम सुल्तान अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट के तीसरे राउंड राबिन मैच में कल गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया से खेलेगी तो उसका इरादा अपना प्रदर्शन ग्राफ बेहतर करने का होगा। पहले मैच में ब्रिटेन से 2.2 से ड्रा खेलने के बाद भारत ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 3.0 से हराया। कीवी टीम ने अपने पहले मैच में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 1.1 से ड्रा पर रोका था। आस्ट्रेलिया ने कल के मैच में मेजबान मलेशिया को 6.1 से मात देकर अपनी बादशाहत फिर साबित की।

छह देशों के टूर्नामेंट में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली दो टीमों भारत और आस्ट्रेलिया के बीच का मैच लीग चरण का सबसे अहम मुकाबला माना जा रहा है। भारत के कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा, हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इपोह आने से पहले हमारा मकसद यही था। हम अच्छे नतीजे चाहते हैं। पहले मैच में गोल करने के मौके नहीं बना पाने के लिए स्ट्राइकरों को आड़े हाथों लेने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, मेरे लिए सबसे जरूरी फारवर्ड और मिडफील्ड का तालमेल है।

अब हमारी टीम में वह नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ फारवर्ड पंक्ति का प्रदर्शन बहुत अच्छा था। हमें अगले मैच में और सुधार करना होगा। ओल्टमेंस ने कहा कि वह चाहते हैं कि डिफेंडर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्वार्टर में अपने प्रदर्शन की समीक्षा करें जब उन्होंने विरोधी खिलाडियेां को भीतर सेंध मारने के कई मौके दिए। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं पहले क्वार्टर में प्रदर्शन से खुश नहीं था। पता नहीं पहले क्वार्टर में इतनी गलतियां क्यों की गई।

उन्होंने हालांकि खुशी जताई कि इसके बाद भारतीयों ने विरोधी टीम को गोल पर एक भी हमले का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा, पहले क्वार्टर में की गई गलतियों के बाद हमने मैच पर पूरा नियंत्रण बना लिया। भारत ने पिछले मैच में सात पेनल्टी कार्नर बनाये जिनमें से दो को हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदला। हरमनप्रीत की तारीफ आस्ट्रेलियाई कोच कोलिन बैच ने भी की। बैच ने कहा,भारतीय आक्रमण का मजबूत पक्ष पेनल्टी कार्नर बन गया है। यह असल चुनौती है। दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत और आस्ट्रेलिया को फाइनल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आस्ट्रेलिया नौ बार अजलन शाह कप जीत चुका है और विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। पिछले उपविजेता भारत ने पांच बार खिताब जीता है जिसमें से आखिरी बार 2010 में खिताब अपने नाम किया था जब उसे दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।