Breaking News

पश्चिम बंगाल नगर निकाय चुनावों मे ममता बनर्जी की लहर, बीजेपी को मायूसी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. नतीजों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने बाजी मारी है. तृणमूल कांग्रेस ने कुल 7 जगहों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है.  वहीं भाजपा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही.

कांग्रेस ने मेरा जीवन बर्बाद करने में, कोई कसर बाकी नहीं रखी और..-मुलायम सिंह यादव

पश्चिम बंगाल में कुल 7 जगहों पर निकाय चुनाव हुए थे. ये सात जगह थीं – दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली. तृणमूल कांग्रेस ने पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में परचम लहराया है. तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज की कुल 27 सीटों में से 24 पर जीत दर्ज की, तो वहीं दोमकल में तृणमूल कांग्रेस को 16 और भाजपा को तीन सीटें मिली. पुजाली में कुल 16 सीटों में से 9तृणमूल कांग्रेस को और 3 भाजपा को प्राप्त हुई है.

केजरीवाल को मीडिया कर रहा बदनाम, पार्टी के लिए चंदा लेना गलत नहीं : अखिलेश यादॆॆ

तीन दशकों में पहली बार टीएमसी ने मिरिक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पर कब्जा किया है। यहां की 9 में से 6 सीट तृणमूल कांग्रेस ने जीतीं। वहीं, जीजेएम को तीन सीट पर जीत मिली। जीजेएम को दार्जिलिंग की 32 में से 31 सीट पर जीत मिली है। टीएमसी को सिर्फ एक सीट मिली। कुर्सियांग में जीजेएम को 17 सीट मिली हैं। टीएमसी के खाते में 3 सीट गई।

बीजेपी विधायक की बदसुलूकी के बाद, महिला आईपीएस अफसर का करारा जवाब

7 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 148 सीट में से जीजेएम ने सबसे ज्यादा 69 जीतींं

– बीजेपी अलायंस:72 (जीजेएम 69 + बीजेपी 3)
– टीमसी: 68
– कांग्रेस और लेफ्ट: 4
– जेएपी (जन अधिकार पार्टी): 2
 कहां किसने कितनी सीट जीतीं

सीट

किस पार्टी को कितनी सीट मिलीं

1. दार्जलिंग (कुल सीट 32)

TMC-01, GJM-BJP- 31 , INC+CPI(M)-0

2. कुर्सियांग (कुल सीट 20)

TMC-03, GJM-BJP- 17 , INC+CPI(M)-0

3. कलिम्पोंग (कुल सीट 23)

TMC-02, GJM-BJP- 18, JAP- 2, OTHER-1

4. मिरिक (कुल सीट 9)

TMC-06,GJM-BJP 3 , INC+CPI(M)-0

5. डोमकल (कुल सीट 21)

TMC-20, GJM-BJP 0 , INC+CPI(M)-01

6. रायगंज (कुल सीट 27)

TMC-24, GJM-BJP-01 , INC+CPI(M)-2

7. पुजाली (कुल सीट 16)

TMC-12, GJM-BJP- 2 ,INC -1, INC+CPI(M)-1

14 मई को मतदान संपन्न हुआ था. चुनाव में कुल 68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था.

यूपी की कानून व्यवस्था एक महीने में ही धराशायी हो गयी- अखिलेश यादव