लखनऊ, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की राज्य इकाई ने मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाने में मोबाइल चोरी की रपट लिखाने गए एक दलित से पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन जूता पॉलिस कराने और लात-घूसों से पिटाई करने की घटना की निंदा की है। पार्टी की राज्य इकाई की स्थायी समिति के सदस्य अरुण कुमार ने कहा कि अखिलेश सरकार पुलिस विभाग का आधुनिकीकरण करने का चाहे जितना दावा करे, हकीकत में पुलिस सामंती-औपनिवेशिक काल की तरह ही व्यवहार कर रही है, जो एक आधुनिक लोकतांत्रिक समाज के निर्माण में बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा, पहले तो दलितों व महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं की रपट ही नहीं दर्ज की जाती। दूसरे उनके साथ थानों में किस तरह का व्यवहार किया जाता है, उपरोक्त घटना इसकी एक बानगी है। उन्होंने घटना के दोषी पुलिसकर्मियों को ऐसी सख्त सजा देने की मांग की, जो इस तरह के मामलों में एक नजीर बने।