मुंबइ, निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मेरे प्यारे प्रधानमंत्री का पहला लुक जारी हो गया। यह फिल्म चार बच्चों के जीवन पर आधारित है, जो मुंबई की झोपड़ी में रहते हैं और अटूट दोस्ती की मिसाल पेश करते हैं। राकेश ने अपनी इस फिल्म के लिए वास्तविक स्थानों पर शूटिंग शुरू कर दी है। मेहरा ने बताया, पिछले तीन वर्षो से इस विषय पर काम कर रहा हूं।
मैं दिल्ली का लड़का हूं और मेरी ज्यादातर फिल्मों में उत्तर भारत की झलक देखने को मिलती है। चूंकि 1988 से मुंबई में रह रहा हूं तो इस शहर को एक वैश्विक शहर में तब्दील होते देखा है। इमारतें अब लंबी हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी उनके आसपास झुग्गियां बनी हुई हैं, जो हमेशा मुझे चकित कर रही थीं।