नई दिल्ली, वस्तु एवं सेवाकर के तहत उबर और ओला जैसी एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों से टैक्सी की बुकिंग करना सस्ता हो जाएगा। एक जुलाई से लागू होने वाली इस नयी कर व्यवस्था के तहत इस तरह की सेवाएं पांच प्रतिशत दर की श्रेणी में आएंगी।
अभी एप आधारित टैक्सी सेवाओं से टैक्सी बुक करने पर छह प्रतिशत का कर लगाता है। डेलॉइट हासकिन्स एंड सेल्स में वरिष्ठ निदेशक सलोनी रॉय ने कहा कि यह कमी ऐसी कंपनियों के लिए स्वागत योग्य कदम है और इससे ग्राहकों के बीच इन कंपनियों की सेवाओं की मांग में इजाफा होगा।