सहारनपुर-अम्बेडकर महासभा अध्यक्ष ने, मायावती की आर्थिक मदद को बताया अपर्याप्त
May 24, 2017
लखनऊ, अम्बेदकर महासभा के अध्यक्ष डा0 लालजी निर्मल ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा, सहारनपुर दंगा पीड़ित दलितों को दी जाने वाली मदद को अपर्याप्त बताया है. उन्होने कहा कि मायावती जी को कम से कम पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रत्येक पीड़ित को देनी चाहिये. उन्होने सभी समुदाय के लोगों से शांति और भाईचारा बनाये रखने की अपील भी की है.
जातीय हिंसा के करीब बीस दिन बाद बसपा सुप्रीमो मायावती गांव शब्बीरपुर पहुंची और पीड़ित दलितों से मुलाकात की। साथ ही मायावती ने घोषणा की कि बसपा के पार्टी फंड से पीड़ित दलितों को 50 और 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दलितों पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा।
महासभा के पदाधिकारियों के दल को लेकर जातीय दंगों से पीड़ित सहारनपुर के दलितों का हाल जानने के लिये अम्बेदकर महासभा के अध्यक्ष डा0 लालजी निर्मल भी सहारनपुर पहुंचे हैं. डा0 लालजी निर्मल ने बसपा प्रमुख द्वारा, सहारनपुर दंगा पीड़ित दलितों को दी जाने वाली मदद को अपर्याप्त बताया. उन्होने कहा कि मायावती जी अगर पीड़ित दलितों की सचमुच मदद करना चाहतीं हैं तो उनको कम से कम पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रत्येक पीड़ित को देनी चाहिये. डा0 लालजी निर्मल ने बताया कि प्रशासन की ओर से भी सभी दलितों को आर्थिक सहायता अभी तक नही मिल पायी है.
डा0 लालजी निर्मल ने फोन पर बताया कि यहां की स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. दलितों के घर जला दिये गयें हैं और महिलाओं के साथ भी दुर्ऴयवहार हुआ है. जिसको लेकर दलित युवाओं मे आक्रोश है. उन्होने सभी समुदाय के लोगों से शांति और भाईचारा बनाये रखने की अपील की है.