Breaking News

अगले साल से राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का रूप लेगा फर्स्ट क्लैप

चेन्नई,  तमिलनाडु के युवा फिल्मकारों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से मूवीबफ द्वारा शुरू किया गया और बेहद सफल रहा लघु फिल्म महोत्सव फर्स्ट क्लैप अगले साल से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। फर्स्ट क्लैप लघु फिल्म महोत्सव के दूसरे संस्करण के लिए 16 दिसंबर, 2016 से फिल्मों का पंजीकरण शुरू हुआ। इस दौरान पंजीकृत फिल्मों में से 17 फिल्में निर्णायक मंडल द्वारा चुनी गईं। इन फिल्मों को स्थानीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया और एक कॉन्टेस्ट के जरिए दर्शकों से वोट करने के लिए कहा गया।

दर्शकों की वोटिंग और तमिल फिल्म जगत से संबद्ध निर्णायकों की स्कोरिंग के आधार पर फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली अंतिम पांच फिल्मों का चयन किया गया। क्यूब सिनेमा टेक्नोलॉजीस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद रंगनाथन ने हा, मुझे अंतिम पांच फिल्मों के फिल्मकारों को लेकर बेहद खुशी है कि उन्हें सिनेमाघरों में अपनी फिल्मों को देखते हुए दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का अवसर मिला। साथ ही उन्होंने दर्शकों से फिल्म को लेकर सीधी प्रतिक्रिया भी हासिल की।

यह पूरा मनोरथ सिनेमाघरों के मालिकों के समर्थन और उत्साहवर्धन के बगैर संभव नहीं था। क्यूब सिनेमा टेक्नोलॉजीस के सहयोग से इस फिल्म महोत्सव के आयोजन की पहल हुई है। अरविंद ने कहा, इस पहल की सफलता के साथ फर्स्ट क्लैप का दूसरा संस्करण राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि मूवीबफ आने वाले समय में नवोदित फिल्मकारों के प्रति अपने सहयोग में और वृद्धि करेगा। महोत्सव में विजेता फिल्मकारों ने कुल 650,000 रुपये की राशि हासिल की।

विजेता लघु फिल्म विजय गणपति के निर्देशन वाली ईवाल अजागू को 300,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। दूसरे नंबर पर प्रदीप रंगनाथन द्वारा निर्देशित एप लॉक और तीसरे नंबर पर प्रभु जयराम द्वारा निर्देशित येन्नागा सर ऊंगा सत्तम रही। एप लॉक को 200,000 रुपये और येन्नागा सर ऊंगा सत्तम को 100,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। मागेश बालासुब्रमण्यम द्वारा निर्देशित लघु फिल्म इंथा नाल इनिया नाल चौथे और नट्टू देव द्वारा निर्देशित थिंक एंड इंक पांचवें स्थान पर रही। इन दोनों फिल्मों को 25-25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। शीर्ष पर रहीं तीन फिल्मों के फिल्मकारों को तमिल सिनेमा के सुपरहिट अभिनेता सुरिया की निर्माण कंपनी 2डी एंटरटेनमेंट अपने यहां इंटर्नशिप का मौका देगी।