Breaking News

लालू यादव की बेटी और दामाद को, इंकम टैक्स विभाग ने, पूछताछ के लिये बुलाया

नई दिल्ली, आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को समन भेजा है. करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मामले में छह जून को उनसे पूछताछ होगी.

मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूँ, मेरा कौन डिगाएगा ?-लालू प्रसाद यादव

 ससे पहले,  मीसा भारती के अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को 23 मई को मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने  तीन दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा था.आठ हजार करोड़ के घोटाले के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है. लालू यादव की बेटी मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी राजेश पर आरोप है. मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिटर्स को एंट्री भी दिलाई थी.

लालू यादव की बीजेपी को चेतावनी- धमकाने की हिम्मत की, तो कुर्सी से उतार दूंगा

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार ने दिल्ली में संदिग्‍ध तरीके से महज 1.40 करोड़ रुपये में सौ करोड़ कीमत वाली की संपत्ति खरीदी. सुशील मोदी ने  कहा था कि मीसा भारती और शैलेश कुमार ने 25 अक्टूबर, 2008 में अपनी कंपनी मिशेल पैकर्ज़ एंड प्रिंटर प्रा० लि० के 10 रुपये मूल्य वाले शेयर शालिनी होल्डिंग लिमिटेड, ऐड-फ़िन कैपिटल सर्विस, मणि माला दिल्ली प्रॉपर्टीज़ प्राइवेट लिमिटेड और डायमंड विनिमय प्राइवेट लिमिटेड को 90 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे थे. फिर इन चारों कंपनियों ने अगले साल 25 सितंबर को ये सारे शेयर भारती और कुमार की कंपनी को वापस बेच दिया और 90 रुपये की कीमत पर खरीदे गए इन शेयरों के लिए बस एक और दो रुपये ही लिए.

बीजेपी सरकार, अब अपने 5 साल का कार्यकाल, पूरा नहीं कर सकेगी-लालू यादव

 बीजेपी नेता का आरोप था कि इन शेयर की अवैध खरीद-बिक्री में जो प्रॉफ़िट हुआ, उससे उन लोगों ने 26, पालम फार्म, बिजवासन में 1.40 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा और इसके लिए कंपनी के शेयर बेचने से प्रोफिट को सोर्स ऑफ इनकम बताया गया है.

सपा सरकार मे आरोप लगाते थे, हर जगह यादव अफसर, अब क्या हो रहा है ?- अखिलेश यादव