Breaking News

रियल के साथ करार के बावजूद विनिसियस का ध्यान फ्लामेंगो पर

रियो डी जनेरियो,  किशोर खिलाड़ी विनिसियस जूनियर का कहना है कि रियल मेड्रिड के साथ करार के कारण मिल रहे तमाम प्रचार का असर वह ब्राजील के क्लब फ्लामेंगो के लिए खेले जाने वाले मैच पर नहीं पड़ने देंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियल मेड्रिड ने इस सप्ताह विनिसियस के साथ 4.6 करोड़ यूरो  के करार को मंजूरी दी है, लेकिन 16 वर्षीय खिलाड़ी जुलाई, 2019 तक फ्लामेंगो क्लब में ही रहेंगे।

विनिसियस ने संवाददाताओं से कहा, मैं अभी करार के बारे में अधिक नहीं सोच रहा हूं। कभी-कभी मेरे मन में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और टोनी क्रूस के ख्याल आते हैं, लेकिन अभी मैं केवल फ्लामेंगो के बारे में सोच रहा हूं। शायद एक या दो साल बाद मैं रियल के बारे में सोचूं।  कोपा डो ब्रासील में एटलेटिको गोइयानिएंसे के खिलाफ खेले गए मैच में विनिसियस को न खिलाने को लेकर फ्लामेंगो के कोच जे. रिकाडरे को प्रशंसकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

रिकाडरे ने कहा, मैं शुरुआत से ही कहता आ रहा हूं कि हमें शांत रहने की जरूरत है। ब्राजील सेरी-ए लीग में विनिसियस को शामिल करना क्लब की योजना में है। विनिसियस ने दिखाया है कि वह तेजी से सीख रहा है। बेंच पर बैठकर मैच को देखना भी परिपक्व होने की प्रक्रिया का हिस्सा होता है।