जिसमे, हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर आतंकी सबजार भट शामिल है. जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने टॉप हिज्बुल कमांडर सबज़ार अहमद भट्ट को मार गिराया है. वहीं दो और आतंकी भी ढेर कर दिए गए हैं, हालांकि उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई हैं.
आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था, जिसके बाद से सेना ने इलाके में घेराबंदी कर रखी थी. जब सुरक्षा बलों ने उस घर को बंद कर दिया जहां पर आतंकवादी छिपे हुए थे, तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को कोई नुकसान की खबर नहीं है.
आतंकी सबजार भट, आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर बनाया गया था.सबजार भी बुरहान की तरह दक्षिणी कश्मीर के त्राल का रहने वाला था. वह और बुरहान बचपन के दोस्त बताए जाते थे.
इसके अलावा, बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में एलओसी के जरिये घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे छह आतंकियों को शनिवार तड़के ही मार गिराया. जिस इलाके में शनिवार को सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया है उसी एरिया से पिछले साल 18 सितंबर को चार आतंकियों ने सेना के उड़ी कैंप पर हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद ही सेना ने 28 सितंबर को एलओसी पार आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर सर्जिकल हमला कर कई आतंकियों को मार गिराया था.