चेन्नई, अभिनेता कमल हासन ने कहा कि वह सिर्फ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी साबित करने के लिए आमिर खान की तरह सत्यमेव जयते जैसा कोई शो नहीं करते। कमल बिग बॉस के तमिल संस्करण की मेजबानी करेंगे। चेन्नई में शुक्रवार को तमिल बिग बॉस के लांच के मौके पर जब उनसे पूछा गया कि सत्यमेव जयते जैसे शो के बजाय उन्होंने बिग बॉस जैसा शो क्यों चुना?
इस पर कमल ने कहा, मैं काफी समय से सत्यमेव जयते को होस्ट करने वाले से अधिक सामाजिक रूप से जिम्मेदार हूं। इस मौके पर कमल ने कहा कि बिग बॉस के जरिए वह लोगों के घर-घर तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए उन्होंने कोई अवतार नहीं लिया है। उन्होंने कहा, इस शो की व्यापक पहुंच है।
मैं इस बार डॉन अवतार में नहीं दिखूंगा। इस बार में खुद स्वाभाविक तौर पर हर घर-घर तक पहुंचूंगा। बिग-बॉस के आलीशान घर का निर्माण एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हुआ है। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल विजय पर 25 जून से होगा। इसमें 14 प्रतियोगी 100 दिनों तक रहेंगे। कमल ने बताया कि वह प्रत्येक शनिवार सप्ताह में एक बार शो की मेजबानी करेंगे।