रियो डी जनेरियो, ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने बेनफिका के साथ दोस्ताना मैच खेलने के लिए कापेकोइंस के आवेदन को खारिज कर दिया है। अब कापेकोइंस क्लब बेनफिका के साथ अगले माह दोस्ताना मैच नहीं खेल पाएगा। बेनफिका ने ब्राजीलियाई क्लब कापेकोइंस को एक दोस्ताना मैच खेलने का आमंत्रण दिया था।
इस आमंत्रण के तहत 22 जुलाई को दोनों क्लब लिस्बन में युसेबियो कप में आमने-सामने होते। कापेकोइंस ने एक बयान में कहा कि ब्राजील सेरी-ए लीग की प्रतिबद्धताओं के कारण उसे बेनफिका के साथ होने वाले दोस्ताना मैच से पीछे हटना पड़ा। सेरी-ए लीग में 19 जुलाई कापेकोइंस क्लब का सामना सांतोस से होगा।
इसके चार दिन बाद उसका सामना विटोरिया क्लब से होगा। पिछले साल नवम्बर में कापेकोइंस क्लब विमान हादसे का शिकार हो गया था। इसमें 71 यात्रियों की मौत हो गई थी जिनमें कापेकोइंस के 19 खिलाड़ी व कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे। ब्राजील के इस क्लब को रोमा और बार्सिलोना क्लबों के खिलाफ दोस्ताना मैच के लिए सीबीएफ से स्वीकृति का इंतजार है।