नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 17 से 18 जून, 2017 के बीच महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान पहले दिन 17 जून को राष्ट्रपति पुणे स्थित मिलिट्री इंजीनियरिंग कालेज के स्नातक छात्रों के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
उसी दिन, वह कर्नाटक के बेंगलुरु में मेट्रो परियोजना फेज-1 को नागरिकों को समर्पित करने के लिए आयोजित समारोह में शामिल होंगे। मुखर्जी 18 जून को कर्नाटक के उडुपी में बीआरएस स्वास्थ्य एवं अनुसंधान संस्थान के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में दी गई है।