गोरक्षा के नाम पर मानव हत्या को लेकर पीएम मोदी ने दिया ये बयान

साबरमती आश्रम,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा, गौ भक्ति के नाम पर लोगों को मारना स्वीकार्य नहीं है। गुजरात में साबरमती आश्रम के शताब्दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अहिंसा में यकीन रखने वाले देश हैं, यह महात्मा गांधी की भूमि है यह बात हम क्यों भूल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि जहां भी गोरक्षा के नाम पर हिंसा की वारदातें हुई हैं वहां कानून बिना किसी भेदभाव के अपना काम करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी। प्रधानमंत्री ने विनोबा भावे और महात्मा गांधी को सबसे बड़ा गोरक्षक बताया।