रियो डी जनेरियो, ब्राजील के पूर्व गोलकीपर रोजेरियो सेनी को साओ पाउलो ने बर्खास्त कर दिया है। सात महीने पहले ही सेनी ने पद ग्रहण किया था। फ्लामेंगो के हाथों ब्राजीली सेरी-ए मुकाबले में 0-2 से मिली हार के बाद क्लब ने यह फैसला किया। सेनी की देखरेख में साओ पाउलो ने कुल 35 मैच खेले, जिनमें से 10 ड्रॉ रहे जबकि 11 में उसे हार मिली। ब्राजील के लिए सेनी ने कुल 16 मैच खेले। वह 2015 में फुटबाल से रिटायर हुए थे। अपने 24 सीजन तक चले करियर में सेनी ने 1250 मैच खेले।