Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -06.07.2017

लखनऊ ,06.07.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

यूपी मे 25 आईएएस के  तबादले,मथुरा फैजाबाद नगर निगम में आईएएस की तैनाती

लखनऊ, यूपी में  एक बार फिर योगी सरकार ने शासन को चुस्त- दुरुस्त करने के लिए  25 आईएएस अफसरों के  तबादले  कर दिये हैं। दो जिलों के सीडीओ भी बदल दिये है. देखिए तबादलों की पूरी सूची ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………….. 

समाजवादी पार्टी को टूट से बचाने के लिये, शिवपाल सिंह का बड़ा बयान…..

लखनऊ, समाजवादी पार्टी की एकता के लिये, पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी को टूट से बचाने के लिये वह बड़ी से बड़ी कुर्बानी दे सकतें हैं और इसके लिये वह पार्टी की अंतिम पंक्ति मे भी खड़े रहने के ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

पीएम मोदी के मुख्य सचिव रहे आईएएस हुए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त

नयी दिल्ली,  नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य के मुख्य सचिव रहे अचल कुमार जोति ने आज नए चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाल लिया. इसी के साथ इस तीन सदस्यीय निकाय में दो में से एक रिक्ति भर गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अचल कुमार जोति ने यहां स्थित भारतीय निर्वाचन आयोग में आज अपना ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

एक देश, एक बाजार, एक कर सही’ तो ‘एक देश, एक जाति’ कैसे गलत ?

लखनऊ,  30 जून और 1 जुलाई के बीच मध्य रात्रि से गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि कि वस्तु एवं सेवा कर कानून को पूरे देश में लागू कर दिया गया है। वस्तु एवं सेवा कर को लगाए जाने की कयास करीब 15 वर्षों से की जा रही है लेकिन सत्ता की सफारी पर सवार केंद्र एवं राज्य सरकारें इस संदर्भ में,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..

सीएम योगी ने किया ऐलान, ‘हरिद्वार की तर्ज पर विकसित होगा गढ़मुक्तेश्वर’

हापुड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासन ने उनके हैलिकाप्टर को उतरने नहीं दिया था लेकिन गंगा मैया और तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वदर को उन्हें कुछ बनाकर ही बुलाना था और वह कुछ करने की स्थिति में आ गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी भगवान शिव व कृष्ण के,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………….. 

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर मिली नौकरी वैध नहीं

नई दिल्ली,  उच्चतम न्यायालय ने आज फैसला सुनाया कि फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षण के तहत मिली सरकारी नौकरी या दाखिले को कानून की नजरों में वैध नहीं ठहराया जा सकता है। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने इस संदर्भ में बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को सही नहीं ठहराया जिसने कहा था कि ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………….. 

इजराइल में भारतीय मूल के लोगों को दिए ये तीन ‘तोहफे’

तेल अवीव/नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  घोषणा की कि इजराइल में भारतीय मूल के लोगों को भारत के प्रवासी नागरिक  का कार्ड मिलेगा, भले ही उन्होंने यहां अनिवार्य सैन्य सेवा दी हो। मोदी ने यहां एक समारोह में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली, मुंबई और तेल अवीव के बीच सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी ताकि लोगों के बीच,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………….. 

यूपी में 48 घंटे में जोरदार बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

गोरखपुर,  मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के अंदर जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह बरसात प्रदेश के दस जिलों में होगी। इनमें तराई बेल्ट के अधिकांश जिले शामिल हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक जिन जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी के साथ गोरखपुर मंडल के ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………….. 

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें–