नयी दिल्ली , बिहार में महागठबंधन के दो बड़े घटक दलों के बीच रिश्तों में बढ़ती खटास के बीच जनता दल के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सूत्रों ने हालांकि श्रीमती गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में हुई चर्चा के बारे जानकारी नहीं दी। संकेत हैं कि महागठबंधन का संकट टल सकता है।
लालू प्रसाद यादव ने किया एेलान, तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा
बुंदेलखंड के आदिवासी क्षेत्रों को, अफ्रीकी देशों की तर्ज पर किया जायेगा विकसित
राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भ्रष्टाचार के मामले में आने के बाद से नीतीश कुमार नीत जद ;यूद्ध, राष्ट्रीय जनता दल ;राजदद्ध और कांग्रेस के महागठबंधन को सबसे बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है।
पैरा एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर ने, लंदन में दिलाया स्वर्ण पदक
लिली सिंह, यूनिसेफ की नयी वैश्विक सद्भावना दूत, नियुक्त
जद ;यू नेतृत्व और विशेषकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिये है कि श्री तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना चाहिए लेकिन राजद ने इस मांग को खारिज कर दिया है।
योगी सरकार ने की, अखिलेश यादव- मुलायम सिंह के सुरक्षा काफिले मे, बड़ी कटौती
क्या है खास, सोनिया गांधी की नई मीडिया मैनेजमेंट टीम मे ?
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कल कहा था कि उनका बेटा इस्तीफा नहीं देंगा। जद ;यू के नेताओं का कहना है कि श्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे और महागठबंधन को हालांकि तत्काल कोई खतरा नहीं है।